दिल्ली को संभाल लेगी केंद्र सरकार, हिमाचल के बारे में सोचें सीएम जयराम : मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 04:29 PM (IST)

ऊना (अमित): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में कोरोना वायरस केे चलते लगातार बढ़ रहे मामलों और मौत के आंकड़ों को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। वीरवार को ऊना के विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार का कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन का दावा कागजी है। जहां 10 दिन में महामारी के चलते 200 लोगों की मौत हो चुकी हो, वहां कौन से दावे किए जाते हैं। उन्होंनेे कहा कि प्रदेश में परिस्थितियां बहुत ही बदतर हो चुकी हैं। एक सप्ताह में 10 सेेेे 12 हजार तक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। अस्पतालों में मरीजोंं को पूछने वाला कोई नहीं है और प्रदेश सरकार बेहतर प्रबंधन के कागजी दावे कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली को ऑक्सीजन देने के दिखावे कर रहे हैं और यहां हिमाचल मेंं लोग मर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली का प्रबंध वहां की सरकार या केंद्र सरकार कर लेगी, प्रदेश सरकार को हिमाचल के बारे में सोचना चाहिए।

सरकार ने पहले ही दिन खड़े कर दिए हाथ
मुकेश अग्निहोत्री ने वैक्सीनेशन के तीसरे चरण को लेकर भी प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि केवल हिमाचल ही नहीं पूरे देश की जनता की फ्री वैक्सीनेशन होनी चाहिए लेकिन सरकार ने पहले ही दिन हाथ खड़े कर दिए हैं कि उसके पास वैक्सीन पहुंची ही नहीं है। सरकार पहले ही दिन यह कह रही है कि तीसरा चरण शुरू होने में अभी और समय लग जाएगा। सभी लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन बिना वैक्सीन हिमाचल में हाहाकार की स्थिति पैदा हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News