सांसद रामस्वरूप शर्मा ने पंडित सुखराम के गढ़ में लगाई सेंध, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 11:01 PM (IST)

मंडी: राजनीति के चाणक्य कहलाए जाने वाले पंडित सुखराम के गढ़ में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने सेंधमारी कर दी है। रविवार को कोटली में मन की बात कार्यक्रम के दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में नारेबाजी हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा बार-बार मंडी संसदीय क्षेत्र से टिकट के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही आश्रय शर्मा ने मंडी में प्रैस वार्ता कर मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए बी.जे.पी. से टिकट की मांग की थी। आश्रय शर्मा ने कहा था कि उनके गुरु व दादा पंडित सुखराम टिकट के लिए केंद्र व राज्य के नेतृत्व के संपर्क में हैं।

सुखराम के गृह क्षेत्र में रामस्वरूप ने भरी हुंकार

इस बीच पंडित सुखराम के गृह क्षेत्र में रामस्वरूप ने हुंकार भर दी है। यह पूरा इलाका पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम का है, ऐसे में रामस्वरूप शर्मा द्वारा पंडित सुखराम के इलाके में सेंधमारी करने के कयास लगाए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ आश्रय भी धरातल स्तर पर सक्रिय हैं लेकिन उनके गृह क्षेत्र से रामस्वरूप को दोबारा संसद में भेजने के आह्वान पर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News