Hamirpur: जब सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की राजनीति में आने के सवाल पर दिया ये दिलचस्प जवाब
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 06:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_09_112224289anuragthakur.jpg)
हमीरपुर (राजीव): पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने हमीरपुर दौरे के दौरान प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने के सवाल पर बड़ा बयान दिया। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि हिमाचल की जनता अब उन्हें प्रदेश की राजनीति में देखना चाहती है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि "मैं हमीरपुर में ही हूं और पांचवीं बार यहां से सांसद बना हूं, इससे बड़ी गर्व की बात क्या हो सकती है?" अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट किया कि वह सिर्फ एक संसदीय क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे प्रदेश और देश के कार्यकर्ताओं व लोगों से जुड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि पद के साथ कोई क्षेत्र सीमित नहीं होता, काम करने की क्षमता होनी चाहिए और यही मेरा प्रयास है।
दिल्ली में दिखाया दम, सभी सीटों पर मिली जीत
अनुराग ठाकुर ने बताया कि भाजपा ने उन्हें दिल्ली चुनावों में स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी थी और जिन विधानसभा सीटों का उन्हें प्रभार मिला, वहां भाजपा ने जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने मोदी के नेतृत्व और गारंटियों पर भरोसा जताया है। अब देश में भी मोदी और दिल्ली के दिल में भी मोदी ही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने भारतीयों को ईमानदारी की राह पर आगे बढ़ाने का काम किया है। भारत के लोग ईमानदारी से टैक्स देते हैं और मोदी ने 12 लाख तक टैक्स माफ कर दिया है।
हिमाचल में बढ़ते नशे पर जताई चिंता
अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में नशे की बढ़ती समस्या को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि युवाओं से बस इतना कहना चाहता हूं कि आप देश का भविष्य हैं। नशे के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा, यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि समाज का मुद्दा है। उन्होंने राज्य सरकार से नशे के खिलाफ सख्त कानून लाने की अपील की और कहा कि सिर्फ छोटे तस्करों को पकड़ने से समस्या हल नहीं होगी, बल्कि बड़े तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। इस मौके पर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, पूर्व मंत्री विजय अग्निहोत्री, भाजपा नेता कमलेश कुमारी, प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री समेत कई नेता मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here