हिमाचल में स्थापित होगी एम्युनिशन निर्माण इकाई, सरकार और कंपनी के बीच MOU साइन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 07:11 PM (IST)

शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में मंगलवार को प्रदेश सरकार तथा मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड के बीच प्रदेश में टैंक और तोपों के लिए एम्युनिशन निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 5000 करोड़ रुपए का समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति तथा मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड की ओर से प्रबंध निदेशक डॉ. एससी कांसल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस औद्योगिक परियोजना से लगभग 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इस मौके पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा, मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक आशीष कांसल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News