हिमाचल में स्थापित होंगे 100 MW के सौर ऊर्जा संयंत्र, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 05:24 PM (IST)

शिमला (योगराज): प्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हिमाचल वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके तहत हिमाचल में 100 मैगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में प्रदेश सरकार और मैसर्ज फ्रंटलाइन कंपनी दिल्ली के बीच एम.ओ.यू. (समझौता ज्ञापन) साइन हुआ। इस मौके पर प्रधान सचिव, बहुद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा प्रबोध सक्सेना ने राज्य सरकार की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जबकि फ्रंटलाइन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. संजय सिन्हा ने कंपनी की ओर से हस्ताक्षर किए।

700 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होगा संयंत्र

यह संयंत्र 700 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया जाएगा, जिसमें 700 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकान्त बाल्दी, फ्रं टलाइन दिल्ली के प्रबंध निदेशक पुष्पेश सिंह व निदेशक आदित्य सिन्हा भी इस अवसर पर मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News