सुजानपुर : अब पटलांदर में भी ले सकेंगे मोटर पैराग्लाइडिंग का आनंद, सफल रहा ट्रायल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 04:38 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): रोमांचक खेलों के शौकीन अब सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पटलांदर में भी मोटर पैराग्लाइडिंग के रोमांच का लुत्फ उठा सकेंगे। मंगलवार को सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा की उपस्थिति में स्काई वॉक ज्वालाजी द्वारा सफल ट्रायल किया गया और पैराग्लाइडर राहुल गरवाल व मोहन सिंह राणा ने सफल उड़ान भरी। हवा में उड़ने के इस खेल यानी पैराग्लाइडिंग का परीक्षण सफल रहा।
सुजानपुर में मिलेगा पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा, राेजगार के खुलेंग द्वार
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि मोटर पैराग्लाइडिंग के लिहाज इस क्षेत्र को उपयुक्त पाया गया है और इससे सुजानपुर में पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। राजेंद्र राणा ने कहा कि साहसिक खेलों की तरफ लगातार युवाओं का रुझान बढ़ रहा है और बड़ी संख्या में सैलानी भी हिमाचल में साहसिक खेलों का रोमांच लेने आते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग के लिए कई प्रसिद्ध स्थल हैं और आने वाले समय में पटलांदर का नाम भी इसमें जुड़ जाएगा।
सुजानपुर में विकास कार्य फिर से पकड़ने लगे रफ्तार
राजेंद्र राणा ने कहा कि विकास की दृष्टि से भी अब सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ने लगा है और रुके हुए विकास कार्य फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनका एकमात्र लक्ष्य है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here