Motilal Murder Case: आरोपी की निशानदेही पर सोने की अंगूठी और कपड़े बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 07:35 PM (IST)
गगरेट (हनीश): ऊना जिले के उपमंडल गगरेट के बहुचर्चित मरवाड़ी के मोतीलाल हत्याकांड की परतें अब पूरी तरह खुल चुकी हैं। पुलिस रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी वकील सिंह से हुई पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सोने की अंगूठी और वारदात के दिन पहने कपड़े बरामद कर लिए हैं। इन साक्ष्यों के सामने आने के बाद पुलिस की हत्या की थ्योरी अब पूरी तरह पुष्ट हो चुकी है।
मोतीलाल ने आरोपी को शादी के नाम पर दिए थे 2 लाख रुपए
पुलिस जांच में सामने आया है कि वकील सिंह और मृतक मोतीलाल के बीच पैसों का पुराना लेन-देन चल रहा था। बताया जा रहा है कि मोतीलाल ने आरोपी को शादी के नाम पर 2 लाख रुपए दिए थे। जब आरोपी ने पैसे लौटाने से इंकार किया तो दोनों के बीच विवाद गहराता चला गया। कई बार टालमटोल और झूठे बहानों के बाद मोतीलाल ने 7 अगस्त की सुबह सीधे मुलाकात कर हिसाब मांगने का फैसला किया और यही मुलाकात उसकी जिंदगी की आखिरी सुबह साबित हुई।
गला दबाकर की थी हत्या
गगरेट पुलिस के अनुसार दोनों स्कूटी पर सवार होकर निकले और क्षेत्र में काफी देर तक घूमते रहे। इसी दौरान पैसों को लेकर तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर वकील सिंह ने मोतीलाल को धक्का दे दिया। जब वह गिरा और विरोध करने लगा तो आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह कुछ देर तक वहीं बैठा रहा, फिर शव को खींचकर रायपुर मरवाड़ी के घने जंगल में फैंक दिया ताकि कोई पहचान न सके।
अढ़ाई महीने बाद खुला मौत का राज
यह मामला 17 अगस्त को तब सामने आया था, जब रायपुर मरवाड़ी के जंगल से सड़ी-गली हालत में एक शव बरामद हुआ। कपड़ों और जूतों से पहचान पठानकोट निवासी मोतीलाल (55) के रूप में हुई। शुरूआती दौर में मामला गुमशुदगी का माना गया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और गर्दन की गंभीर चोटें मिलने के बाद हत्या की पुष्टि हो गई। पुलिस ने शव की पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए टैस्ट करवाया, जिसमें मोतीलाल के परिवार से सैंपल लेकर जांच की गई। रिपोर्ट के मिलान के बाद हत्या की दिशा में जांच शुरू हुई। इसी दौरान मृतक के परिजनों ने वकील सिंह पर शक जताया था।
क्या कहते हैं एसएसपी ऊना
एसएसपी ऊना सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अब आरोपी से वारदात के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। रिमांड के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या से जुड़े ठोस सबूत जुटा लिए हैं, साथ ही यह भी पड़ताल की जा रही है कि क्या घटना के वक्त आरोपी के साथ कोई और भी शामिल था या नहीं।

