तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 11:02 AM (IST)

नूरपुर (स.ह.) : तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं। नूरपुर ब्लॉक के अंतर्गत तलाड़ा वार्ड 6 के जिला परिषद चुनाव में एक प्रत्याशी भले ही चुनाव में हार गया लेकिन चुनाव परिणाम में मिले अप्रत्याशित मतों से लोगों में चर्चा का विषय बन चुकी है। तलाड़ा वार्ड से 29 वर्षीय मनीषा जिला परिषद चुनाव में बिना किसी राजनीतिक समर्थन के अकेली उतरी तथा अन्य पार्टी के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी से कांटे के मुकाबले में 416 मतों से पिछड़ गई लेकिन हार के बावजूद इस चुनाव में मनीषा की सभी लोग प्रशंसा कर रहे है। मनीषा बागनी पंचायत के टानन गांव की निवासी है तथा एमएससी बी.एड. है। मनीषा ने बताया कि वह जिला परिषद चुनावों में नामांकन तिथि से 2 दिन पहले उतरी थी तथा इन चुनावों में उतरने का मुख्य उद्देश्य लोगों की सहायता करना था जिसके लिए कोई न कोई माध्यम चाहिए तथा उन्होंने जिला परिषद चुनाव को यह माध्यम समझा और अपना भाग्य आजमाने चल पड़ी। मनीषा ने बताया कि इस चुनाव में प्रचार के दौरान उन्होंने यह पाया कि अधिकतर लोगों को सरकारी योजनाओं का ज्ञान नहीं है जिसके कारण कई गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान लोगों का काफी सहयोग मिला तथा इस चुनाव में जो हर क्षेत्र के लोगों का स्नेह मिला है उसके लिए वह हमेशा उनकी आभारी व ऋणी रहेंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News