हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून, आज से बिल्कुल साफ रहेगा मौसम
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 12:00 AM (IST)
शिमला (संतोष): प्रदेश में अब मानसून बिल्कुल शिथिल पड़ गया है और सोमवार से 30 सितम्बर तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा। रविवार को राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में धूप खिली। हालांकि थोड़े समय के लिए बादलों ने भी डेरा डाले रखा और वर्षा नहीं हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मानसून कमजोर रहा और एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जिसमें ऊना में 24, नैनादेवी में 12.2, काहू में 7.2, बरठी में 5.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है। रविवार को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान ऊना में 32 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 25 से 30 सितम्बर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ौतरी की संभावना है और धूप के लिए तरस गए लोगों को अब पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन हो सकेंगे।
सितम्बर माह में सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश
राज्य में 1 से 24 सितम्बर तक सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है, जिसमें चम्बा में 24, हमीरपुर में 10, किन्नौर में 64, कुल्लू में 35, लाहौल-स्पीति में 80, मंडी में 48, शिमला में 65, सिरमौर में 34 और सोलन में सामान्य से 70 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के दौरान कांगड़ा में सबसे अधिक 228.2, ऊना 158.3 व बिलासपुर में 121.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
अभी भी 24 संपर्क सड़कें बंद
प्रदेश में अभी भी 24 संपर्क सड़कें बंद हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में इन सड़कों को बंद हुए 2 माह से अधिक का समय हो चुका है। सड़कों का बड़ा हिस्सा धंसने या फिर पूरी सड़क बहने के कारण लोक निर्माण विभाग को इन सड़कों को बहाल करने में समय लग रहा है। सरकार ने बाधित पड़ी सड़कों को खोलने के लिए प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों से धनराशि दी है। सभी जिला उपायुक्तों द्वारा लोक निर्माण विभाग को 56.93 करोड़ रुपए दिए गए। इसके अतिरिक्त राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा लोक निर्माण विभाग को 170.31 करोड़ दिए गए। प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस वर्ष की दोनों किस्तों का भुगतान किया, जिसके साथ 389.27 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 200 करोड़ रुपए की धनराशि मिली, पिछली बकाया धनराशि के तौर पर 189.27 करोड़ रुपए भी आए। कुल मिलाकार प्रदेश सरकार को 750.07 करोड़ रुपए प्राप्त हुए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here