KBC में मोहिता शर्मा जीतेंगी 1 करोड़ रुपए, 7 करोड़ के प्रश्न को करेंगी अटैंप्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 11:10 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश की मोहिता शर्मा कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में एक करोड़ रुपए जीतेंगी। इसी के साथ केबीसी के सीजन 12 की वह दूसरी करोड़पति बनी हैं। मोहिता शर्मा आईपीएस अधिकारी हैं और हिमाचल के कांगड़ा से संबंध रखती हैं। केबीसी के 17 नवम्बर को प्रदर्शित होने वाले एपिसोड के प्रोमो में अभिनेता व केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन मोहिता के एक करोड़ रुपए जीतने का ऐलान करते नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा वह 7 करोड़ रुपए का प्रश्न भी मोहिता से पूछते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या मोहिता 7 करोड़ रुपए के प्रश्न का सही उत्तर दे पाती हैं या नहीं और वह कितनी धनराशि जीतेंगी। हिमाचल प्रदेश की मोहिता शर्मा वर्तमान में जम्मू के सांबा जिला में एसडीपीओ के पद पर तैनात हैं। उनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। उनसे पहले केबीसी के वर्तमान सीजन में रांची की नाजिया नसीम ने 1 करोड़ रुपए जीते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News