मोहाली बिल्डिंग हादसा: मार्च में थी शादी, एक पल में टूटा सपना, मंगेतर के सामने मलबे में दफन हो गई ''दृष्टि''
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 04:20 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। मोहाली में एक बिल्डिंग ढहने से हिमाचल की रहने वाली 29 वर्यीय दृष्टि की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। दृष्टि अपने मंगेतर के साथ मोहाली आई हुई थी। दृष्टि ठियोग के सिरयून पंचायत की रहने वाली थी। बता दें कि दृष्टि की मार्च में शादी होने जा रही थी और घर में तैयारियां चल रहीं थीं। दृष्टि और उसका मंगेतर खरीदारी के लिए मोहाली गए हुए थे, लेकिन दुल्हन बनने से पहले ही दृष्टि की मौत हो गई।
शादी का सपना, एक पल में टूटा
दृष्टि के मंगेतर ने बताया कि वह मोहाली खरीदारी के लिए आए थे, अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई और बिल्डिंग गिर गई। उसको कुछ समझ में नहीं आया और वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो उसने देखा कि मलबे में उसकी मंगेतर का हाथ एक पत्थर के नीचे दबा हुआ था। उसने तुरंत एनडीआरएफ को सूचित किया और मलबे से दृष्टि को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
12 साल पहले हो चुकी है पिता की मौत
सिरयून पंचायत के प्रधान सुनील वर्मा ने बताया कि दृष्टि उनके मामा की बेटी थी। मामा भगत राम वर्मा की एक हादसे में जान गंवाने के बाद किसी तरह परिवार संभल पाया था। इस हादसे ने परिवार के सभी सदस्यों को तोड़कर रख दिया है। परिवार एक ओर दृष्टि की शादी की तैयारियों में व्यस्त था, लेकिन आज उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है।
दृष्टि की दो और बहने हैं। बड़ी बहन शिमला में प्राइवेट नौकरी करती है। छोटी बहन साक्षी मोहाली में ही निजी कंपनी में नौकरी कर रही है। वह पिछले दिन ही घर आई थी और उसके पीछे हादसा हो गया। उसे विश्वास ही नहीं हो रहा कि दृष्टि अब दुनिया में नहीं है। इन तीनों बहनों की मां सुनीता राजस्व विभाग में नौकरी करती हैं।