Shimla: जाखू रोपवे में Mock Drill का आयोजन, 100 मीटर ऊंचाई पर फंसे लोगों को किया रैस्क्यू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 04:51 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर बुधवार को जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। मॉक ड्रिल के दौरान जमीन से 100 मीटर की ऊंचाई पर फंसे लोगों को कुर्सी एवं रस्सी के माध्यम से उतारा गया। लगभग डेढ़ घंटे तक चले रैस्क्यू अभियान के बाद इन लोगों को नीचे उतारा गया। मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। जाखू रोपवे में रोचक मॉक ड्रिल सुबह 11 बजे शुरू हुई। सबसे पहले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ टेबल टॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया, जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड के इंचार्ज द्वारा आपदा के दौरान किए जाने वाले रैस्क्यू कार्यों से अवगत करवाया गया। इसके बाद संबंधित विभागों की तैयारी, तत्परता और आपदा की सूचना पर रिस्पाॅन्स को परखा गया। सर्वप्रथम जमीन से करीब 100 मीटर की ऊंचाई पर रोपवे ट्राली में फसे व्यक्ति को कुर्सी के माध्यम से सुरक्षित जमीन पर उतारा गया। इसके पश्चातए एनडीआरएफ के दल ने अपने एक सदस्य को रस्सी के माध्यम से सुरक्षित जमीन पर उतारा। रोपवे में फंसे लोगों को रैस्क्यू कर अस्पताल तक पहुंचाते हुए भी दिखाया दिखाया है। मॉकड्रिल दोपहर करीब 1.30 बजे पूरी हुई।
PunjabKesari

मॉक ड्रिल किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कारगर : ज्योति राणा
मॉक ड्रिल की अगुवाई कर रही अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा हर वर्ष रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है और इस वर्ष भी इसी के अनुरूप मॉक ड्रिल का आयोजन आज यहां किया गया है, जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कारगर साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि रोपवे में पर्यटक फंस जाते हैं तो उस स्थिति में किस तरह से उनका रैस्क्यू किया जाना है, इसी संदर्भ में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

सुरक्षा के दृष्टिगत जाखू में हर माह होता है आयोजन: मदन शर्मा
रोपवे कंपनी के प्रबंधक मदन शर्मा ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत जाखू में हर माह मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है ताकि आपदा के समय पर्यटकों को सुरक्षित नीचे उतारा जा सके। इस अवसर पर एनडीआरएफ से इंस्पैक्टर प्रवीण कुमार, एसडीआरएफ से इंस्पैक्टर नसीम, होमगार्ड के कंपनी कमांडर दिनेश ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News