हिमाचल में 25 हजार मरीज किडनी के रोग से ग्रसित : विपिन परमार

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 08:54 PM (IST)

शिमला (राक्टा): विधायक विपिन सिंह परमार ने नियम-130 के तहत सदन में प्रदेश में बढ़ रहे किडनी रोग, हृदय रोग, कैंसर, पार्किंसंस, हिमोफीलिया, थैलेसीमिया व अन्य बीमारियों और स्वास्थ्य सुविधाओं का मामला सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 हजार मरीज किडनी के रोग से ग्रसित हैं जबकि प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में किडनी रोगी मरीजों के लिए ओपीडी तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैडीसन विभाग के डाॅक्टर किडनी मरीजों को देख रहे हैं और उन्हें दवाइयां लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमकेयर कार्ड नहीं चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छोटे-बड़े 2700 अस्पताल हैं लेकिन यहां पर स्टाफ की भारी कमी है। इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में ओपन हार्ट सर्जरी जल्द शुरू की जाए। उन्होंने सहारा योजना में राशि जारी करने और किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता है।

सहारा योजना में नहीं मिल रहा पैसा : जयराम 
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को सहारा योजना का पैसा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें मरीज का फोन आया और उसमें बताया गया कि पिछले 6 महीने से सहारा योजना का पैसा नहीं आया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से बात की। पता चला कि ट्रेजरी से ही पैसा आगे नहीं गया। हिमाचल में हिमकेयर योजना भी बंद होने की कगार पर है। इसमें फंड की कमी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News