PM के सपने को साकार करने का MLA ने उठाया बीड़ा, बसों में लगाए जाएंगे डस्टबिन (Video)

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 04:05 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): पीएम मोदी के स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए हमीरपुर के विधायक नरेन्द्र ठाकुर जी जान से जुट गए हैं। जिसके चलते विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने फैसला लिया है कि वह अपने क्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ रखने के लिए निजी और सरकारी बसों में डस्टबिन रखे जाएंगे ताकि सवारियां कचरे को बसों के बाहर सड़कों पर न फेंके। 


विधायक ने कहा कि पहले ट्रायल के तौर पर हमीरपुर में इस तरह बसों में कूड़े कचरे के लिए छोटे-छोटे कूड़ेदान लगाए जाएंगे, ताकि बसों के बाहर सड़कों पर कूड़ा ना फेंका जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमीरपुर में यह सफल होता है तो सरकार से आग्रह किया जाएगा कि इसे पूरे प्रदेश में भी लागू किया जाए। ताकि स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए काम किया जा सके। उल्लेखनीय है कि बसों में फल, चिप्स या अन्य सामान खाने के बाद सवारियां सड़कों पर फेंक देती है, जिससे गंदगी का आलम बनता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News