नैशनल हाईवे पर पलटी विधायक सतपाल सत्ती की गाड़ी, जानिए कैसे हुआ हादसा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 04:24 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती मंगलवार सुबह उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी इनोवा गाड़ी लठियाणी से बड़सर के बीच सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने गाड़ी में फंसे विधायक सत्ती, उनके सुरक्षा कर्मी तथा गाड़ी में लिफ्ट लेकर शिमला जा रही पूर्व सीएम के ओएसडी रहे महेन्द्र धर्माणी की पत्नी शोभा धर्माणी को बाहर निकाला। सत्ती सहित अन्य गाड़ी में सवार पीएसओ सहित सभी को मामूली चोटें आई हैं। 
PunjabKesari

क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना में करवाया सीटी स्कैन
हादसे के बाद लठियाणी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सत्ती सहित अन्य सवारों को क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना लाया गया। यहां विधायक सत्ती का सीटी स्कैन किया गया। हालांकि रिपोर्ट सामान्य आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया और सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई। सत्ती को कुछ समय अस्पताल रखने के बाद छुट्टी दे दी गई। उधर, पीएसओ संदीप कुमार की बाजू पर चोटें आई हैं तथा उन्हें पट्टी बांधी गई है। वहीं महेन्द्र धर्माणी की पत्नी शोभा धर्माणी को सिर में हल्की चोटें आई हैं और उनका भी सीटी स्कैन किया गया है। सीएमओ डा. मंजू बहल तथा मेडिकल सुपरिन्टैंडैंट रमन शर्मा खुद सत्ती के उपचार के दौरान मौजूद रहे।
PunjabKesari

सतपाल रायजादा, उपमुख्यमंत्री व वीरेंद्र कंवर ने पूछा कुशलक्षेम
इस दौरान अस्पताल में सत्ती का हाल जानने के लिए समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ी। सत्ती का हाल जानने कांग्रेस नेता एवं ऊना के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा भी पहुंचे और वह काफी देर तक उनके साथ रहे। उधर, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी फोन पर सत्ती का कुशलक्षेम पूछा। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी सत्ती का कुशलक्षेम जाना। 

ये रहा हादसे का कारण
क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हादसे का कारण एक कैंटर रहा जो काफी तेज गति से विपरीत दिशा में आया। इस कैंटर से बचने के लिए गाड़ी को दूसरी दिशा में मोड़ा गया और वह टकराकर पलटे खाते हुए सड़क पर उलट गई। हालांकि कैंटर वहां नहीं रुका और वह चला गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कैंटर चालक नींद में था और उसका नियंत्रण नहीं था। सत्ती ने कहा कि इस हादसे में वह बाल-बाल बचे। कुछ लोग उस समय सड़क के दूसरी तरफ खड़े थे जिन्होंने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े और खिड़कियों को खोलकर उन्हें बाहर निकाला। हादसा करीब सुबह साढ़े 9 बजे हुआ।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News