इंदौरा की MLA रीता धीमान 1000 जरूरतमदों को बांटेंगी 25 हजार किलोग्राम राहत सामग्री

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 11:00 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान पहले ही अपनी एक माह की तनख्वाह कोविड-19 से निपटने हेतु राहत कोष के लिए दे चुकी हैं। वहीं अब वह 25 हजार किलोग्राम आटा-चावल व दालें व इसके अतिरिक्त नमक, तेल सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं आदि जनसेवा में समर्पित करने जा रही हैं। विधायक स्वयं श्रमदान भी कर रही हैं और उक्त खाद्य सामग्री की पैकिंग में भी हाथ बंटा रही हैं। विधायक ने बताया कि फिलहाल एक हजार जरूरतमंदों तक यह सामग्री पहुंचाई जाएगी।
PunjabKesari, MLA Reeta Dhiman Image

विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय ज़रूरतमंदों सहित किसी प्रवासी को भी खाद्य सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे जनता के साथ हैं। जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जनता से कर्फ्यू का पालन कर और घर रहकर परस्पर एक-दूसरे के जीवन रक्षक बनने की अपील लोगों से की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News