MLA रीता धीमान ने दिए निर्देश, प्राकृतिक आपदा से निपटने को तैयार रहें अधिकारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 09:25 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): बरसात का सीजन शुरु हो गया है। ऐसे में लोगों को भू-स्खलन व संभावित अत्यधिक वर्षा से समस्या पैदा होना स्वाभाविक है और अधिकारी विशेषकर लोक निर्माण विभाग को अत्यधिक सक्रिय व आपदा से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। ये निर्देश इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान ने संबंधित अधिकारियों को दिए। वे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह कंदरोड़ी में विभागाधिकारियों से प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु बैठक कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अथवा अन्य स्टाफ छुट्टियां नहीं करेगा।

डी.पी.आर. शीघ्र तैयार करने के दिए निर्देश

विधायक ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे नालियों आदि की उचित सफाई व पुलियों आदि की निकासी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश भी बैठक के दौरान दिए। वहीं उन्होंने लोक निर्माण विभाग मंडल इंदौरा के अंतर्गत विधायक प्राथमिकता के कार्यों की जो डी.पी.आर. अब तक नहीं बनी हैं, उन्हें शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए ताकि प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र अमलीजामा पहनाकर क्षेत्र की जनता को सुविधा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर लो.नि.वि. मंडल इंदौरा के अधिशासी अभियंता महेंद्रपाल धीमान, सहायक अभियंता रूप चंद सहित उपमंडल बडुखर, इंदौरा के कनिष्ठ अभियंता बैठक में उपस्थित रहे।

समस्या हो तो यहां करें शिकायत

विधायक ने क्षेत्र की जनता की सुविधा के मद्देनजर उनसे सीधे संवाद हेतु व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। विधायक ने बताया कि यदि क्षेत्र के किसी व्यक्ति को कोई सार्वजनिक समस्या हो तो वे सीधे 88945-00011 पर व्हाट्सएप कर अपनी समस्या बता सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News