गोबिंद सागर झील के अस्तित्व को बचाने के लिए दायर करेंगे जनहित याचिका : रामलाल ठाकुर
punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 11:11 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): गोबिंद सागर झील में दिन-प्रतिदिन की जा रही अवैध डंपिंग से इसके वजूद पर खतरा उत्पन्न हो गया है और समय रहते यदि इस झील को बचाने के लिए जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार ने कदम नहीं उठाए तो आने वाले दिनों में बिलासपुर शहर की हालत कानपुर जैसी हो जाएगी। कानपुर भी गंगा में बढ़ती गंदगी से बहुत दूषित शहर हो गया है। यह बात कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रैस वार्ता में कही। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह जिला व प्रदेश के हितों से होने वाले खिलवाड़ को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा इस मामले को लेकर वह जल्द उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे तथा इसके लिए यदि धरना-प्रदर्शन भी करना पड़ा तो भी वह पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा है कि बिलासपुर शहर का सारा कूड़ा-कचरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान के समीप झील में फैंका जा रहा है, जिससे सारी झील कूड़े-कचरे से लबालब भरी पड़ी है और इसी तरह उनके विधानसभा क्षेत्र में बन रहे रेलवे ट्रैक की मिट्टी व पत्थर भी झील में ही डंप किए जा रहे हैं तथा इससे पहले फोरलेन की सारी मिट्टी भी इसमें ही डंप की गई है। दिन-प्रतिदिन इस झील में डाली जा रही गंदगी से झील का अस्तित्व समाप्त होने की कगार पर पहुंच चुका है और इसका असर सीधा भाखड़ा डैम पर पड़ेगा, जिससे न केवल विद्युत उत्पादन कम होगा बल्कि सरकार के राजस्व में भी कमी आएगी और इससे मत्स्य पालन पर भी विपरीत असर पड़ रहा है, जिस कारण मत्स्य व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिकी भी प्रभावित हुई है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान भी मौजूद रहे।