अनुराग बताएं हिमाचल में BJP की सरकार तो अब 69 NH को बनने से किसने रोका : राजेंद्र राणा

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 04:18 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): जनता में सरकार व सिस्टम का भरोसा कम होना राजनीतिक दुर्भाग्य माना जाएगा। अब तक राजनीतिक इतिहास में जनता का सरकारों में सबसे कम भरोसा मोदी राज के 6 वर्षों में देखा गया है। यह बात कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कही। उन्होंने कहा कि राजनेताओं व सत्ता के प्रति जनता का निरंतर कम होता भरोसा लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि सत्ता सुख के लिए देश और प्रदेश की बीजेपी सरकारें जनता के प्रति जवाबदेह नहीं बल्कि पूरी तरह लापरवाह हैं। यह स्थिति राजनेताओं के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सत्तासीन बीजेपी सरकार भी अब शासन चलाने के लिए जुगाड़ टैक्नोलॉजी के जुगाड़ में लगी है। जिम्मेदारी व जवाबदेही के अभाव में बीजेपी सरकार के सांसद अनुराग ठाकुर व सरकार के अन्य नेता जो प्रदेश में 65 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले 69 एनएच की उपलब्धि पर अपनी पीठ थपथपाते नहीं थक रहे थे, वे अब इस मामले पर पूरी तरह खामोश हैं।

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब सांसद अनुराग ठाकुर हर मंच से यह आरोप लगाते रहे कि कांग्रेस की सरकार इन एनएच की औपचारिकता को पूरा होने नहीं दे रही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि अब तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार को सत्तासीन हुए 2 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। अब सांसद अनुराग ठाकुर बताएं कि प्रदेश में बनने वाले 69 एनएच का काम किसने रोका हुआ है।

उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए जनता से झूठ बोलना अनुराग ठाकुर की आदत है। कभी एनएच के नाम पर तो कभी खेल के नाम पर हवाई राजनीति करने वाले सांसद यह न भूलें कि इस प्रदेश की जनता शिक्षित व संस्कारित है जोकि झूठ का कारोबार ज्यादा देर नहीं चलने देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की आदत है कि चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें करके जनता को गुमराह कर वोट वसूल कर सत्ता में तो आ जाती है लेकिन उसे यह भी याद रखना चाहिए कि यही जनता छल, कपट और झूठ की राजनीति को समझते ही बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं लगाएगी।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनादेश सर्वोच्च है और कांग्रेस पार्टी हमेशा जनादेश का सम्मान करती आई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं को जनादेश नहीं मिला था तो बीजेपी के बड़े-बड़े नेता मुझे व मेरी पार्टी के नेताओं को हारे व नकारे नेताओं की संज्ञा देकर अपमानित व प्रताडि़त करते थे लेकिन जहर बुझी बोली बोलने वाले वे नेता अब कहां छुपे हैं। अब उन्हें हारे और नकारे नेता क्यों याद नहीं आते हैं। कौन हारा है और कौन नकारा है यह सब जन विश्वास व जनादेश तय करता है। इसलिए बीजेपी के नेता मर्यादा में रहकर बात करें तो यह समाज के हित में भी होगा व सरकार के हित में होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News