राणा ने सुजानपुर से भरी चुनावी हुंकार, बोले-अब नहीं चलेगी झूठों की सरकार

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 05:48 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): बीजेपी के खिलाफ जनता की नाराजगी कांग्रेस के अनुमान से कहीं ज्यादा है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रैस बयान में कही है। राणा सुजानपुर ग्राम पंचायत के कक्कड़ गांव में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के राज से नाराज है। यह अनुमान तो कांग्रेस को था लेकिन जनता की नाराजगी बीजेपी सरकार के खिलाफ नफरत में बदल चुकी है। इसका अंदाजा आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद स्पष्ट हुआ है। 
PunjabKesari

राणा ने कहा कि आचार संहिता का ऐलान होने के तुरंत बाद जनता खुल कर सामने आने लगी है। जिनको आचार संहिता से पहले सरकार का खौफ था वह बेखौफ होकर अब बीजेपी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी का नजला सरेआम जताने व बताने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी व अग्निवीर जैसी योजनाओं पर अब खुलकर बोल रही है। जनता के आक्रोशित तेवर देखकर यह स्पष्ट है कि जनता एक बड़े बदलाव का मूड बना चुकी है, जिसमें बीजेपी को सत्ता से बाहर करके कांग्रेस की सत्ता पर यकीन करना चाहती है। अब इंतजार है तो सिर्फ चुनावों का। 

राणा ने कहा कि इस सब से डरी व सहमी बीजेपी अब फार्मूले बदल-बदल कर प्रत्याशियों की उम्मीदवारी के लिए वोटिंग करवा रही है लेकिन अब प्रदेश की जनता बीजेपी की बातों पर कतई यकीन करने को राजी नहीं है। उन्होंने बताया कि पूरे 5 साल तक सुजानपुर में विकास को रोक कर बैठी बीजेपी अब किस मुंह से वोट मांगने का हक रखती है। लगातार 5 साल तक आम जनता के मुद्दों महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी से भागती व बचती बीजेपी सरकार को अब जनता बाहर करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हालांकि छल-बल व धनबल व झूठे झांसे-वायदे करने की फिराक में बीजेपी जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास एक बार फिर करना चाह रही है लेकिन 5 साल तक सताई गई जनता अब बीजेपी की किसी भी बात पर यकीन नहीं करना चाह रही है क्योंकि जनता जान चुकी है कि बीजेपी से बढ़कर झूठी व दगाबाज पार्टी कोई दूसरी नहीं है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News