ठेके पर गुलाम भरे जाते हैं सेना के जवान नहीं : राजेंद्र राणा

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 05:14 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हमीरपुर गांधी चौक में सेना में भर्ती बदलाव अग्निपथ योजना के विरोध में धरना-प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि बीजेपी की तानाशाही और सत्ता की दमनकारी अति के खिलाफ अगर आज सब लोग खड़े न हुए तो आने वाली पुश्तें हमें कभी माफ नहीं करेंगी। उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान करते हुए कहा कि एकजुट होकर बीजेपी के इस फैसले के खिलाफ लड़ें तो निश्चिततौर पर यह अन्यायपूर्ण फैसला सरकार को बदलना होगा। नौजवानों की ताकत के आगे सरकार को झुकना होगा। राणा ने मीडिया को दिए प्रैस बयान में कहा कि दरअसल में बीजेपी देश को आर्थिक गुलामी में धकेलने का मंसूबा बना रही है इसलिए ऐसे जनविरोधी फैसले को देश पर लाद रही है। हालांकि अब बीजेपी के नेता भी साफ करने लगे हैं कि अग्निपथ योजना नौकरी नहीं है बल्कि सेना में दिलवाई जाने वाली कौशल विकास योजना है, ऐसे में सवाल उठता है कि फिर करोड़ों खर्च करके स्किल इंडिया जैसी कौशल विकास योजनाएं क्या कर रही हैं? अगर देश के नौजवानों का आर्थिक शोषण करके सेना में ही कौशल विकास करवाना है तो फिर स्किल इंडिया के बारे में बीजेपी को साफ करना होगा। 
PunjabKesari, Protest Image

बिहार बीजेपी की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने साफ किया है कि अग्निपथ के माध्यम से होने वाली भर्ती सेना में नौकरी नहीं है। 4 वर्षों के बाद घर लौटने वाले 75 प्रतिशत युवाओं को अग्निवीर पुरस्कार सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उन्होंने साफ किया है कि सेना से ट्रेंड होकर जो युवा आएंगे उन्हें समाज में रोजगार की कोई कमी नहीं होगी। सालाना 2 करोड़ रोजगार देने का दावा करने वाली बिहार बीजेपी की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने यह भी स्पष्ट किया है कि नौकरी नहीं है। राणा ने कहा कि रेणू देवी के इस कथन से स्पष्ट हो जाता है कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं की आंखों में धूल झोंकने का झांसा साबित होगी। बीजेपी के इस झूठ और झांसे ने देश को एक बार फिर विद्रोह और विरोध की ज्वाला में धकेला है जिसके लिए देश का युवा वर्ग बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगा। राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है और इस संघर्ष में जहां तक जाना पड़ेगा कांग्रेस जाएगी। राणा ने कहा कि ठेका प्रथा शुरू करने वाली बीजेपी यह समझ ले कि ठेके पर गुलाम भर्ती किए जाते हैं सेना के जवान नहीं।
PunjabKesari, Congress Leader and worker Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News