इंदौरा की विधायक ने आई.पी.एच. मंत्री को बताईं समस्याएं

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 09:15 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): आजादी के 7 दशक बीत जाने पर भी इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं, जहां अभी भी लोगों को पेयजल समस्या से दो-चार होना पड़ता है। आलम यह है कि क्षेत्र के कई गांवों व मुहल्लों में पीने के पानी की पाइपें तक भी नहीं डाली गई हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से मिलीं व लिखित में समस्याओं बारे मांग पत्र दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की बिजली, पेयजल व सड़कों संबंधी समस्याओं से यथासंभव लोगों को निजात दिलाने के लिए दिन-रात लगी हुई हैं और इसी सिलसिले में वह आई.पी.एच. मंत्री से मिलीं तथा समस्याएं बताईं। उन्होंने बताया कि आई.पी.एच.  मंत्री ने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा सभी समस्याओं का हल करने का विश्वास दिलाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News