उप मुख्य सचेतक बनने के बाद हमीरपुर पहुंचीं विधायक कमलेश कुमारी, ऐसे हुआ स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 06:14 PM (IST)

हमीरपुर : भोरंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश कुमारी का विधानसभा में उपसचेतक बनने के बाद हमीरपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा समर्थकों ने विधायक कमलेश कुमारी को गुलदस्ते व फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा के सभी मंडलाध्यक्ष, जिला भाजपा महासचिव हरीश शर्मा, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीणा शर्मा, युवा मोर्चा विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर तथा प्रदेश भाजपा के महासचिव पवन राणा का धन्यवाद प्रकट करती हूं। जिन्होंने मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने की यथासम्भव कोशिश करूंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News