8 दिन बाद इस हाल में मिला लापता जिला सांख्यिकी अधिकारी, परिजनों के उड़े होश

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 06:37 PM (IST)

बिलासपुर: विगत 6 जुलाई को बिलासपुर में जिला सांख्यिकी अधिकारी कृष्ण लाल चौहान (50) पुत्र श्रीराम निवासी डफेड डाकघर डाहड़ झंडूता अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने चौकी बिलासपुर में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई थी। बताया जा रहा था कि हर रोज की भांति वह सुबह के समय सैर के लिए निकलते थे लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी। पुलिस व परिजनों द्वारा तलाश करने पर गोबिंद सागर झील किनारे सांडू मैदान में उनकी चप्पल बरामद हुई, जिससे सनसनी फैल गई कि कहीं वह झील में तो नहीं गिर गए हैं।

पुलिस ने झील में मोटरबोट से किया था तलाश
इसके बाद पुलिस ने मोटरबोट व स्थानीय लोगों की मदद से उनकी तलाश शुरू की लेकिन पुलिस को कोई भी कामयाबी नहीं मिली। मामले के 8 दिन बाद शुक्रवार को दिन के समय गोबिंद सागर झील चलेला नामक स्थान पर स्थानीय लोगों ने उनका शव पानी में तैरते हुए देखा तथा इसकी जानकारी पुलिस थाना शाहतलाई को दी। सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. कर्म सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर भेजा। उन्होंने इसकी सूचना बिलासपुर एस.पी. राहुल नाथ को दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News