Solan: शादीशुदा होकर भी युवती से छिपाई सच्चाई, शादी का झांसा देकर 2 साल तक करता रहा यौन उत्पीड़न
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 07:45 PM (IST)
सोलन (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर एक युवती का 2 साल तक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसने यह सच्चाई पीड़िता से छिपाकर रखी थी। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि महिला थाना में एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार बृजेश्वर कश्यप नामक व्यक्ति करीब दो साल पहले उसके संपर्क में आया था। आरोपी ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे शादी करने का वायदा किया। इसी झांसे में रखकर वह पिछले 2 वर्षों से लगातार उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे हाल ही में पता चला कि बृजेश्वर कश्यप पहले से ही शादीशुदा है। यह सच्चाई सामने आने के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से संपर्क किया और अपनी आपबीती सुनाई। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

