शरारती तत्वों ने तोड़ा देवता छमाणी नारायण का सराय भवन, 9 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 12:07 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): मणिकर्ण घाटी के छमाण गांव में देवता छमाणी नारायण की निर्माणाधीन सराय भवन को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे देवता कमेटी को 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। यही नहीं देवता कमेटी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद दूसरे दिन भी शरारती तत्वों ने पुलिस जवानों के सामने हथौड़ा चलाकर नुक्सान किया। इसके बाद देवता कमेटी के कारदार ने पुलिस में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
देवता कमेटी ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग
देवता छमाणी नारायण के कारदार मेहर चंद ठाकुर ने बताया कि देवता छमाणी नारायण के प्रांगण में जन सहयोग से देव कारकूनों व श्रद्धालुओं के लिए 5 लाख रुपए से सराय भवन का निर्माण पिछले एक वर्ष से देव आदेश पर किया जा रहा था। 16 अप्रैल को शरारती तत्वों ने हथौड़े से सराय भवन को पूरी तरह से नुक्सान पहुंचाया, इसमें 4 कमरों वाले लैंटर की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में देवता कमेटी की तरफ से शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देवता सराय भवन को नुक्सान पहुंचाया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
क्या बोले एसपी कुल्लू
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि देवता कमेटी छमाण के प्रतिनिधियों ने शिकायत सौंपी है, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। इस मामले में ग्रामीणों व देवता कमेटी के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here