हैसियत देखकर बयानबाजी करें राजेन्द्र राणा : वीरेंद्र कंवर

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 11:21 PM (IST)

ऊना (ब्यूरो): सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने कोई व्यक्ति रखा है, जिससे पूछकर वह रोज नए-नए और बेतुके बयान देने में लगे रहते हैं। राणा को अपनी हैसियत के हिसाब से ही बयानबाजी करनी चाहिए। यह बात ऊना में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कही। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र राणा के अपने कोई विचार नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि आज जो सीएए का विषय है इस काम को 30 से 40 वर्ष पहले होना चाहिए था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ये जो अधिनियम बना है, वह वास्तव में हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंगालादेश है, वहां पर अल्पसंख्यकों का उत्पीडऩ होता रहा है।

उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान बना था तो वहां 12 प्रतिशत हिंदू थे, बंगलादेश में 18 प्रतिशत हिंदू थे, अफगानिस्तान में 3 प्रतिशत हिंदू थे। आज पाकिस्तान में 2 प्रतिशत, अफगानिस्तान में मात्र 2000 हिन्दू व बंगलादेश में केवल 8 प्रतिशत अल्पसंख्यक रह गए हैं। उन्होंने कहा कि या तो उनका धर्मांतरण हुआ है या उनको मार दिया गया है या जबरन देश से बाहर निकाल दिया गया है। अगर वह हिंदूस्तान में आकर बसते हैं तो हमारा दायित्व बनता है कि उन अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News