राजनीति से ऊपर उठकर जयराम केंद्र से और अधिक धन लाने में करें सहयोग : विक्रमादित्य सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 11:30 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार से हिमाचल को आपदा राज्य घोषित करके आॢथक सहायता प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेशवासियों के हितार्थ नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को केंद्र से और अधिक धन लाने में सहयोग करना चाहिए। वह मंगलवार को सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे, जहां उन्होंने जमनगलू, हवाणी, कलखर, भद्रवाड़, दोहपी, चंदेश, गाहर, गेहरा, टटीह, सरकाघाट, परसदा हवाणी, शमसाई, जुकैन, गुम्मु, पटड़ीघाट आदि क्षेत्रों में बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुक्सान का जायजा लेने के साथ ही राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। 

राहत शिविरों में ठहराए लोगों से की मुलाकात
विक्रमादित्य सिंह ने राहत शिविरों में ठहराए लोगों से भी मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सांसद प्रतिभा सिंह ने भी पुनर्वास कार्यों में अपनी ओर से हर मदद देने का भरोसा दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता और सरकाघाट से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर, चंपा ठाकुर, पूर्व मंत्री रंगीला राम राव व प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News