जनमंच में आई इस शिकायत पर मंत्री को आया गुस्सा, जल शक्ति विभाग के JE को लगाई लताड़

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 06:29 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): साहब... 1100 और 2300 नम्बर पर शिकायत करने के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं मिला है। जब समस्या को लेकर विभाग के कनिष्ठ अभियंता से बात की जाती है तो वह कहता है कि जहां करनी है शिकायत कर लो। इस बात को सुनते ही शांत व स्पष्ट छवि वाले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सहजल पहली ही शिकायत पर भड़क गए। जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता को मंत्री ने लताड़ लगते हुए काम करने के लिए उपयुक्त स्थान देखने की बात कह दी। उन्होंने कहा कि अगर निर्वाचन क्षेत्र में काम करना है तो काम करने की भावना रखें।

जानकारी के अनुसार जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र परवाणु के दशहरा ग्राऊंड में 21वां जनमंच आयोजित हुआ। इस दौरान लोगों ने एक-एक कर सरकार व प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें और शिकायतें रखीं। जनमंच के शुरू होते ही पहली शिकायत टकसाल पंचायत के वार्ड सदस्य ने रखी। इस दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्र में पानी की समस्या और गांव धगगड़ में पानी सप्लाई खोलने के लिए कर्मचारी नहीं है। इस कारण लोगों को समयानुसार पानी नहीं मिल पाया है। वार्ड सदस्य ने कहा कि वह पिछले 4 वर्षों से पानी खोलने का कार्य कर रहे हैं। जो कर्मचारी यहां तैनात किया गया है वह दूसरे गांव का है, जिस कारण खासी परेशानी होती है। इस समस्या को सुनने पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि पिछले 6 दिनों से कर्मी तैनात किया गया है।

वहीं वार्ड सदस्य ने समस्या को लेकर जब कनिष्ठ अभियंता की कार्यप्रणाली के बारे में बात की तो मंत्री डॉ. सहजल ने कहा कि यह मेरा निर्वाचन क्षेत्र है। विभाग लोगों की सेवा के लिए है। अगर उनमें गलत भावना है तो यह महापाप है। उन्होंने कहा कि अगर जेई हां काम नहीं करना चाहते तो बता दें, साथ ही वह अपने लिए उपयुक्त स्थान देख लें कि जाना कहा है। मंत्री ने तुरंत कार्य करने के लिए कहा और रजिस्टर लगाकर सीधी रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News