3 दिवसीय दौरे पर स्पीति पहुंचे मंत्री रामलाल मारकंडा, करोड़ों की योजनाओं के किए लोकार्पण व शिलान्यास

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 08:53 PM (IST)

काजा (ब्यूरो): तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनशिकायत निवारण मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा 3 दिवसीय दौरे पर स्पीति पहुंचे। इस दौरान डाॅ. मारकंडा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोसर में 67.54 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्षों का शिलान्यास किया। उन्होंने स्पीति के जिन स्कूलों में फर्नीचर की कमी है, उनके लिए नए फर्नीचर की खरीद के आदेश दिए तथा इस कार्य को अगस्त तक पूरा करने की बात कही। उन्होंने पांग्मो गांव में 52.72 लाख की लागत से बनकर तैयारी हुई उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया गया। इस योजना से पूरे गांव के लोगों को सर्दियों में पानी की उपलब्धता रहेगी। गांव के 375 लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
PunjabKesari, Minister Ramlal Markanda Imag

वहीं मंत्री ने पांग्मो गांव में 2.19 करोड़ की लागत से बनने वाले चोमो हाेस्टल का शिलान्यास किया। इस हाेस्टल में 56 कमरे होंगे। उन्होंने फीका थंका बहाव सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। इस योजना पर 2.99 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना से 176 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। वहीं सुमलिंग में 1.34 करोड़ की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण किया। इससे 13.42 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। उन्होंने क्वांग गांव में 39.69 लाख की लागत से बनी पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस मौके पर एडीसी अभिषेक वर्मा, एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी रोहित मृगपुरी, टीएसी सदस्य राजेंद्र बौद्ध, लोबजंग, पलजोर बौद्ध, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News