पंचायत घरों व कार्यालयों को कॉर्पोरेट तर्ज पर स्थापित करने का प्लान : अनिरुद्ध सिंह
punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2024 - 11:52 PM (IST)

नाहन (आशु): हमारी सोच पंचायत घरों व कार्यालयों को कॉर्पोरेट तर्ज पर स्थापित करने की है। इन संस्थाओं में पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि विभिन्न कार्यों को करवाने के उद्देश्य से आते हैं और उनके लिए सुविधाजनक वातावरण होना जरूरी है। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कही। वह वीरवार को नाहन में 6 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से निर्मित 10 नए भवनों का लोकार्पण के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इन भवनों में 3 करोड़ 8 लाख रुपए से निर्मित खंड विकास कार्यालय भवन नाहन, पांवटा विकास खंड के 7, पच्छाद का 1 व राजगढ़ का 1 पंचायत घर शामिल है। उन्होंने चुने हुए प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से जनहित के कार्यों को ईमानदारी के साथ करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ कार्यशैली में परिवर्तन तथा नई सोच को अपनाना सभी के लिए समय की मांग है।
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि अब जो भी पंचायत घर बनाए जा रहे हैं उनके लिए 10 बिस्वा भूमि तथा एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा रही है ताकि एक भव्य भवन बने। इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी की मांग पर मंत्री ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में 2 पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायतों को बिना किसी भेदभाव के गरीब लोगों के कार्य करने चाहिए। डीसी सुमित खिमटा, एसपी रमन कुमार मीणा सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को रोजगार सृजन व सशाक्तिकरण के लिए विकास खंड पांवटा साहिब में सिरमौरी हाट का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने जिले के अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार के हाटों के निर्माण के लिए धनराशि का प्रावधान करने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में 5 करोड़ 65 लाख रुपए से बने जिला पंचायत संसाधन केन्द्र का जल्द ही लोकार्पण कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here