Una: बाथड़ी में वाहन की टक्कर से प्रवासी युवक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 06:45 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत बाथड़ी में सोमवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से झारखंड निवासी युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मोना बाउरी (37) पुत्र सुनील बाउरी, गांव खास निरसा, जिला धनवाद, झारखंड के रूप में हुई है जोकि बाथड़ी स्थित एक उद्योग में काम करता था।

पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए मृतक के जीजा संजय बाउरी निवासी जिला पूर्लिया बैस्ट बंगाल ने कहा कि उसका साला मोना बाथड़ी में अलग क्वार्टर लेकर रहता था और खाना वह उसके कमरे में ही खाता था। 20 जनवरी को शाम के समय उसने अपने साले मोना को फोन किया तो दूसरी तरफ से कोई आवाज नहीं आई जबकि दूर से आवाज आ रही थी कि इसे उठाकर साइड में रखो।

इसके बाद वह अपने क्वार्टर से सड़क की ओर गया तो उसके साले को लोग उठाकर एक राह जा रही गाड़ी में डाल रहे थे। मौके पर कुछ लोग कह रहे थे कि कोई गाड़ी उसे टक्कर मारकर भाग गई है। इसके बाद वह अपने अन्य साथी के साथ उसी गाड़ी में अपने साले को लेकर ऊना अस्पताल ले आया। उसे सिर पर चोट लगी थी व शरीर के अन्य हिस्सों पर खून व गुम चोटें आई थीं।

ऊना अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने मोना को मृत घोषित कर दिया। यह हादसा किसी नामालूम गाड़ी व उसके चालक द्वारा गाड़ी को तेज रफ्तारी और लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News