Una: मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन ने किया रैली का ऐलान, हरोली और बंगाणा में बैठक कर बनाई रणनीति
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 05:45 PM (IST)
ऊना (सुरेन्द्र): मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन की बैठक शनिवार को हरोली व बंगाणा में हुई। हरोली में बैठक की अध्यक्षता प्रधान बलविन्द्र कौर ने की, जबकि बंगाणा में बैठक सचिव अनुराधा की अध्यक्षता में हुई। इन दोनों बैठकों में हरोली ब्लाॅक प्रधान सुदेश कुमारी, सह सचिव पूनम, सरोज, सुमन, सुदेश, पूनम, नीलम, परमजीत, जसविन्द्र कौर, मंजू, शीला, शारदा, सीमा, विमला, प्रवीण, दर्शना और लता ठाकुर सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं। इन बैठकों में यूनियन ने हिमाचल में बंद हो रहे स्कूलों में मिड-डे मील वर्कर्ज को निकालने पर रोष प्रकट किया। यूनियन ने फैसला किया कि यदि मिड-डे मील वर्कर्ज को निकाला गया तो संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा।
यूनियन ने मांग की है कि मिड-डे मील वर्कर्ज को 12 महीने का वेतन दिया जाए, आंगनबाड़ी की तरह छुट्टियां व वर्दी आदि दी जाए, 4500 रुपए सैलरी और इसे 10 तारीख से पहले देने का प्रावधान हो। 25 बच्चों की शर्त को हटाया जाए।अनेक स्थानों पर मिड-डे मील वर्कर्ज से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व चौकीदार आदि का कार्य करवाया जा रहा है, इसे जल्द बंद किया जाए। चुनाव व टूर्नामैंट आदि में काम करने का मेहनतनामा दिया जाए। बैठक में सीटू के जिला सचिव गुरनाम सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उक्त वर्कर्ज की मांगों को मनवाने के लिए 30 सितम्बर को ऊना जिला में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here