टप्पर स्कूल में मिड डे मील वर्कर कोरोना संक्रमित, 2 दिन के लिए स्कूल सील

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 04:44 PM (IST)

चम्बा (सुशील): जिले के राजकीय उच्च विद्यालय टप्पर में तैनात मिड डे मील वर्कर कोरोना संक्रमित पाई गई है। इससे अभिभावकों की ङ्क्षचता बढ़ गई है। वहीं शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कोरोना संकट काल के बीच लंबे समय के बाद स्कूल खुल गए हंै, लेकिन टप्पर स्कूल में एक कोरोना संक्रमित का मामला सामने आने से स्कूल दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए सभी की पहचानकर सैंपल लिए जाएंगे। हालांकि विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए व इसको फैलने से रोकने के स्कूलों में उचित व्यवस्था की गई है।

विद्याॢथयों की थर्मल स्कैंङ्क्षनग के बाद ही उन्हें स्कूल में प्रवेश मिल रहा है। वहीं सैनिटाइजर की व्यवस्था भी उपलब्ध की गई है। स्कूलों में रोजाना सैनिटाजेशन भी किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कोरोना संक्रमित का मामला सामने आने से यह काफी ङ्क्षचता का विषय है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक चम्बा प्यार सिंह चाढ़क ने बताया कि टप्प स्कूल में मिड डे मील वर्कर कोरोना संक्रमित पाई गई है। उन्होंने बताया कि दो दिन के लिए स्कूल को बंद रखा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News