मैक्लोडगंज के एक प्रतिष्ठित होटल की बेकरी में केक और ब्रैड खाने पहुंच गए चूहे(Video)

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 03:02 PM (IST)

धर्मशाला: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के एक प्रतिष्ठित होटल की बेकरी के फ्रिज में रखे केक और ब्रैड पर घूम रहे चूहों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि चूहे किस तरह फ्रिज में रखे केक व ब्रेड पर घूम रहे हैं। ये बेकरी वर्षों से चल रही है। लोग यहां से बेकरी की आइटम खरीदना पसंद करते हैं लेकिन इस घटनाक्रम ने होटल-बेकरी प्रबंधन को भी सकते में डाल दिया है।
PunjabKesari, Mice Image

इस बाबत होटल-बेकरी की रिस्पैशन पर काम करने वाले व्यक्ति का कहना है कि स्टाफ में एक नई लड़की आई है, जिससे गलती से फ्रिज का दरवाजा खुला रह गया तथा उसी दौरान ये हुआ है। उन्होंने बताया कि होटल-बेकरी प्रबंधन इस बाबत बैठक कर गलती करने वाले को दंडित करने जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News