ATM कार्ड का नम्बर देते ही फोन पर आ गया मैसेज, महिला के पैरों तले खिसकी जमीन

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 10:45 PM (IST)

शिमला: शहर में पुलिस द्वारा जागरूक करने के बाद भी शातिरों को बैंक डिटेल देने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। एक के बाद एक वारदात के बाद अब ढली थाने के तहत इसी तरह की वारदात सामने आई है। जुन्गा के क्यारी गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके अकाऊंट से शातिर ने 50,000 रुपए उड़ा लिए हैं। महिला का कहना है कि उसके मोबाइल फोन में किसी शातिर के 918877189614 नम्बर से कॉल आई। उसने कहा कि वह जुन्गा बैंक से बात कर रहा है। उसने कहा कि आपका ए.टी.एम. कार्ड बंद हो रहा है। इसके लिए आपको ए.टी.एम. कार्ड का नम्बर देना होगा। 

फोन पर आया पैसे निकलने का एस.एम.एस.
महिला भी शातिर की बातों में आ गई और उसको ए.टी.एम. कार्ड का नम्बर बता दिया। कुछ ही देर के बाद महिला को फोन पर उसके खाते से 50,000 रुपए निकलने का एस.एम.एस. आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गइ। ऐसे में महिला ने बैंक में इसकी सूचना दी। उक्त घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। वहीं एस.पी. शिमला सौम्या साम्बशिवन ने कहा कि जल्द ही शातिर का पता लगाया जाएगा। पुलिस पहले भी लोगों से अपील कर चुकी है कि अगर कोई बैंक के बारे में इन्फार्मेशन मांगे तो मत बताएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News