डंगोह खास की मेघा को मेलबोर्न यूनिवर्सिटी ने मास्टर डिग्री के लिए दी स्कॉलरशिप
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 12:23 AM (IST)

दौलतपुर चौक (परमार): गगरेट उपमंडल के अंतर्गत डंगोह खास गांव की मेघा ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित मेलबोर्न यूनिवर्सिटी ने फूड साइंस एंड टैक्नोलॉजी विषय की मास्टर डिग्री के लिए 10 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दी है। मेघा ठाकुर ने जमा 2 डीएवी स्कूल अम्बोटा व बैचलर मास्टर इन माइक्रोबियल बॉयोटैक्नोलॉजी की डिग्री पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगड़ से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में सैकेंड मास्टर डिग्री के लिए दाखिला मिलने पर मीडिया से रू-ब-रू होकर मेघा ठाकुर ने खुशी जाहिर की है। मेघा ठाकुर के पिता मनोज ठाकुर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में कम्प्यूटर अध्यापक व माता मधु ठाकुर कम्प्यूटर ट्रेनिंग सैंटर की संचालक हैं जबकि छोटी बहन ने अभी जमा 2 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेघा ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना-नानी, दादा-दादी, माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। इस मौके पर विधायक चैतन्य शर्मा व सेवानिवृत्त मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने मेघा ठाकुर को बधाई दी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here