Hamirpur: अब 29 सितम्बर को सिविल अस्पताल टौणीदेवी में लगेगा सर्वकल्याणकारी संस्था का मैगा फ्री मेडिकल कैंप
punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 04:25 PM (IST)
सुजानपुर (अश्वनी): सर्वकल्याणकारी संस्था द्वारा 29 सितम्बर को लगाया जा रहा निःशुल्क हैल्थ एंड मेडिकल कैंप अब सुजानपुर की बजाय टौणीदेवी के सिविल अस्पताल में लगाया जाएगा। बता दें कि किन्हीं परिस्थितियों के कारणों की वजह से सुजानपुर अस्पताल सुजानपुर की अनुमति रद्द कर दी गई है, जिसके कारण अब इस कैंप का आयोजन सिविल अस्पताल टौणीदेवी में होगा।
इस कैंप में देश के जाने-माने स्पाइन व हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. राज बहादुर के अलावा पीजीआई के ऑर्थो विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। सर्व कल्याणकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक राणा ने बताया कि संस्था का यह 44वां नि:शुल्क मेडिकल कैंप होगा। इसमें चंडीगढ़ के सैक्टर 32 से नामी हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. जीतराम, डर्मेटोलॉजिस्ट डाॅ. जीपी थामी और पीजीआई चंडीगढ़ से स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफैसर मीनाक्षी रोहिल्ला रोगियों को अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करेंगी और संस्था की ओर से निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी।
अभिषेक राणा ने बताया कि इस मैगा फ्री मेडिकल कैंप में 4 ओपीडी होंगी और कैंप के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 सितम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। अभिषेक राणा ने कहा कि इस मेडिकल कैंप में प्रदेश के किसी भी हिस्से से व्यक्ति आकर डाॅक्टरों की सेवाओं का लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई व्यक्ति स्वयं इस कैंप में नहीं आ पाएगा तो उसके परिजन भी उसकी मेडिकल रिपोर्ट लेकर शिविर में डाॅक्टर से परामर्श ले सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here