Hamirpur: 18 ‌वर्षीय लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, टूटा मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 04:23 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): सदर थाना के अंतर्गत कुठेड़ा क्षेत्र के नखरेड़ मुंशीया गांव में 18 ‌वर्षीय लड़की द्वारा फंदा लगाने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। सदर पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। लड़की की पहचान जरीना (18) पुत्री अनिल मुहम्मद निवासी गांव नखरेड़ मुंशीयां डाकघर कुठेड़ा जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

लड़की ने कुठेड़ा स्कूल से जमा दो की परीक्षा पास की थी और आजकल घर में ही रह रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की के परिजनों ने उसका शव मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे के करीब कमरे में लगे गार्डर से झूलते देखा और पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि घटना के समय लड़की का भाई काम पर जा चुका था और माता उपचार के लिए अस्पताल गई हुई थी।

शव के पास टूटा मोबाइल बरामद
जानकारी के मुताबिक शव के पास लड़की का टूटा हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने मोबाइल को भी कब्जे में लिया है। पुलिस लड़की के टूटे मोबाइल को रिपेयर करवाकर उसके डाटा और सीडीआर को खंगालेगी। लड़की के मोबाइल पर किन नंबरों से अधिकतर कॉल्स आई हैं और कितनी देर बात हुई है, यह भी जांच के दायरे में शामिल होगा।

शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है : एसपी
इसके बारे में एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया है। बरामद हुए मोबाइल को भी कब्जे में लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में पूरी तरह जुट गई है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत यह मामला स्पष्ट होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News