Hostel के कमरे में मेडिकल छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, लगाया मौत को गले
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 02:47 PM (IST)
मंडी: मंडी स्थित नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि एक 22 वर्षीय प्रशिक्षु छात्र ने देर रात अपने होस्टल के कमरे में फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी 22 वर्षिय विजय उदेनिया पुत्र मोहनलाल उदेनिया गांव उदयपुरिया हरमाड़ा घाटी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, छात्र नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। मेडिकल कॉलेज में पुलिस सहायता कक्ष में तैनात पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरु कर दी है। बता दें की विजय पिछले दो- तीन माह से पढ़ाई पर कम ध्यान दे रहा था और किसी से ज्यादा बात भी नहीं करता था।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस द्रारा जांच की जा रही है कि आखिर विजय ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।