मेडिकल काॅलेज नेरचौक में MBBS प्रथम बैच के प्रशिक्षुओं को सीएम ने बांटे सर्टीफिकेट

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 11:12 PM (IST)

नेरचौक (ब्यूरो): श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज  नेरचौक में रविवार को एमबीबीएस के प्रथम बैच की पासिंग आऊट सैरेमनी आयोजित की जिसमें मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भाग लिया जबकि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद प्रधानाचार्य डाॅ. डीके वर्मा ने मुख्यमंत्री को शाल, टोपी व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां देकर देश की संस्कृति के बारे में अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए भविष्य में मेडिकल टैक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ना चाहती है। पुराने उपकरणों के साथ हम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान नहीं कर सकते इसलिए हमें मेडिकल क्षेत्र में 5जी व 6जी को ध्यान में रखकर टैक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ना होगा। मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हम सबका भविष्य चुनौतीपूर्ण है इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि इस चुनौती का बिना डरकर सामना करें। 

100 के लगभग एमबीबीएस डाॅक्टर को मिले प्रमाण पत्र 
मुख्यमंत्री ने मेडिकल काॅलेज के एमबीबीएस की फर्स्ट बैच 2017 के पूर्ण होने पर उन्हें इंटर्नशिप कंपलीशन सर्टीफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। काॅलेज के प्रथम बैच में करीब 100 के लगभग एमबीबीएस डाॅक्टर को प्रमाण पत्र दिए। काॅलेज के प्रथम बैच में वितेश शर्मा (1733/2400) भोरंज हमीरपुर ने प्रथम, शिवानी ( 1726/2400) खंडेलवाल दिल्ली ने द्वितीय तथा ईशा बत्रा (1715/2400) बिलासपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ. सुरेंद्र कश्यप, रजिस्ट्रार अमर नेगी, मेडिकल काॅलेज के ज्वाइंट डायरैक्टर संजीव कुमार, प्रधानाचार्य डीके वर्मा, एचओडी मेडीसन डाॅ. राजेश भवानी एमएस दीपावली सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं फैकल्टी मौजूद रही।

इन्हें मिले सर्टीफिकेट
मुख्यमंत्री से इंटर्नशिप कंपलीशन सर्टीफिकेट प्राप्त करने वालों में अभीरानी, अभिषेक, अवनिका, आदित्य शर्मा, अगम्य, अक्षित, अंबिका, अंकिता, अंकिता कशवानी, अंकिता कुमारी, अंकुश चौहान, अनुजा, अपर्णा, अपूर्वा, हर्षदीप कौर, आयुषी तिवारी, ईशा बत्रा, गीतांजलि, हर्ष चोपड़ा, हॢषता, हितेश कुमार, हरितिका वर्मा, हुकम सिंह यादव, कनिका, कृतिका, कृति, क्षितिज, मोनिका शर्मा, मुकुल, नंदिता ठाकुर, नितिन, पलक भारती, पलक गौतम, पायल कुमारी, प्रजवल कुमार, प्रत्यक्ष शर्मा, प्रिया महाजन, प्रियंका, पूॢणमा शर्मा, रक्षिता जैन, राशी गुप्ता, रवि कुमार, रेवती, रिया वशिष्ट, रिजूल शर्मा, ऋषभ कुमार, ऋषभ सागर, रितिका, सचिन शर्मा, श्रुति, संजना शर्मा, सार्थक महाजन, शौर्य महाजन, शिव सिंह, शिवम शर्मा, शिवानी खंडेलवाल, शिवानी ठाकुर, श्वेता भारद्वाज, सिमरन, सोहम, स्वर्णिमा, स्वीटी कुमारी, विभा धीमान, विशाल व वितेश शर्मा शामिल रहे। 

पूर्व मुख्यमंत्री के सपने को हम पूर्ण करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कनैक्टीविटी क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है। कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तारीकरण करने के साथ-साथ मंडी जिले में बनने वाले ग्रीन फील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया को भी परत दर परत आगे बढ़ाया जा रहा है अभी हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा अक्षय के माध्यम से सामाजिक प्रभाव आकलन करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट सकारात्मक आई है। बल्ह में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाना पूर्व मुख्यमंत्री का सपना रहा है, जिसे हम पूर्ण करेंगे।

काॅलेज परिसर में खेल मैदान और होस्टल की कमी दूर की जाएगी
कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस सीएसए ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी कुछ समस्याएं व मांगें रखी, जिसमें उन्होंने मेडिकल काॅलेज परिसर में खेल मैदान और होस्टल की कमी की बात कही, जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि होस्टल के लिए जमीन तलाश का निर्माण करवाया जाएगा तथा कालेज में खेल मैदान का होना बहुत ही अनिवार्य है। खेल मैदान के लिए जिला प्रशासन को साथ लगते क्षेत्र में सरकारी भूमि तलाशने और सरकारी भूमि न मिलने पर निजी भूमि को अधिकृत कर करने की बात कही ताकि एमबीबीएस प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News