एमसी हाऊस : शांति विहार में गेट पर कमल का फूल लगाने के मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षदों ने किया मेयर का घेराव

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 10:19 PM (IST)

शिमला (वंदना): नगर निगम के आखिरी हाऊस में पार्षदों के हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच मेयर सत्या कौंडल भी काफी उग्र दिखीं। बैठक में शांति विहार वार्ड में मनोनीत पार्षद द्वारा वार्ड के प्रवेश द्वार पर कमल के फूल की झालर लगाने का कांग्रेसी पार्षदों ने विरोध किया और पार्टी विशेष चिन्ह को वार्ड के प्रवेश द्वार से हटाने की मांग की। कांग्रेसी पार्षदों ने साफ किया कि जब तक इस मसले को सुलझाया नहीं जाएगा तब तक वह हाऊस की कार्रवाई को चलने नहीं देंगे। इस बीच कांग्रेसी पार्षद विरोध स्वरूप सदन पटल के समक्ष आकर खड़े हो गए और मेयर का घेराव कर झालर को हटाने व कमेटी गठित करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पार्षद शारदा चौहान व मेयर सत्या कौंडल के बीच मामले को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई है। मामला इतना गर्मा गया कि मेयर ने 2 बार हाऊस को स्थगित कर दिया। 
PunjabKesari, MC House Image

बर्दाश्त नहीं होगा कमल के फूल का अपमान 
कांग्रेसी पार्षदों व मेयर के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं होती रही तो  मेयर का घेराव होता देख कर भाजपा के पार्षद अपनी सीट से उठकर मेयर के समक्ष जाकर खड़े हो गए। इसके बाद कांग्रेसी और भाजपा पार्षद मामले को लेकर आमने-सामने आ गए। भाजपा पार्षदों का तर्क था कि कांग्रेसी पार्षद इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने में तुले हुए हैं जबकि वह एक सामान्य झालर है, जो गेट पर लगाई गई है। इस पर मेयर सत्या कौंडल व पार्षद बोले कि कमल के फूल का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा, कांग्रेसी पार्षद मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं। वहीं कांग्रेसी पार्षद दिवाकर देव शर्मा, शारदा चौहान आनंद कौशल, सिमी नंदा, इंद्रजीत सिंह, राकेश चौहान समेत अन्य पार्षदों ने कहा कि पार्टी विशेष चिन्ह को प्रवेश द्वार से हटाया जाना चाहिए, जब वार्ड पार्षद इसका विरोध कर रही है तो मेयर व प्रशासन इसको हटा क्यों नहीं रहा है। मेयर ने कहा कि न ही मामले पर कोई कमेटी गठित होगी और न ही गेट से झालर हटेगी। 
PunjabKesari, MC House Image

सदन में दिखा मेयर का उग्र रूप, पार्षद ने जड़ा तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप 
सदन में इस दौरान मेयर का उग्र रूप देखने को मिला। मेयर ने कांग्रेसी पार्षदों को सीट पर जाकर बैठने के निर्देश दिए लेकिन कांग्रेसी पार्षद सदन पटल के समक्ष खड़े रहे तो मेयर ने आयुक्त को सदन की कार्रवाई जारी करने के आदेश देते हुए एजैंडों को पारित किया। इस बीच कांग्रेसी पार्षदों ने आयुक्त को सदन की कार्रवाई चलाने से रोकने की कोशिश की तो मेयर ने पार्षदों को प्रोटोकॉल का ज्ञान भी दिया और कांग्रेसियों के विरोध के बीच एजैंडे पारित कर कुर्सी से उठ खड़ीं हो गईं। शांति विहार वार्ड की पार्षद शारदा चौहान ने कहा कि इस मामले को लेकर आयुक्त को लिखित में शिकायत की गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पार्षद ने मेयर पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप भी जड़ा। वहीं भाजपा पार्षद सुनील धर ने कहा कि विपक्षी पार्षदों ने जैसा विरोध आज सदन में किया वैसा यदि 5 साल पहले किया होता तो शहर के हालात बेहतर हो सकते थे महज आखिरी हाऊस में इस तरह का व्यवहार कर वोट बैंक की राजनीति की जा रही है।
PunjabKesari, MC House Image

कृष्णानगर से भाजपा पार्षद ने खोला मेयर व अफसरों के खिलाफ मोर्चा
शुक्रवार को हुई नगर निगम की मासिक बैठक बेहद ही हंगामेदार रही। भाजपा के अपने ही पार्षदों ने मेयर व अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कृष्णानगर से पार्षद बिटू पाना ने कृष्णानगर में नालों की सफाई नहीं होने को लेकर मेयर व अफसरों को घेरा। पार्षद सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले विरोध स्वरूप धरने पर बैठ गए। पार्षद ने कहा कि कृष्णानगर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है, नालों की सफाई नहीं की जा रही है, इससे हालात बहुत भी खराब हो गए है लोगों को बदबू और गंदगी में जीना पड़ रहा है। बिटू पाना ने चेतावनी दी कि यदि अगले दो दिनों में कृष्णानगर के सारे नालों की सफाई नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। साथ ही नालों की सफाई के साथ इसका काम भी शुरू किया जाना चाहिए। इस पर मेयर ने आश्वासन दिया कि सभी नालों की सफाई कर दी जाएगी।

निगम की हैल्थ लैब में होने वाले टैस्ट की बढ़ाई दरें 
रानी झांसी पार्क में नगर निगम अपनी हैल्थ लैब को खोलने की तैयारी कर रहा है, जल्द ही इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। ऐसे में लैब में करवाने जाने वाले टैस्ट के शुल्क में सदन में बढ़ौतरी की गई है। पिछले कई सालों से लैब बंद है, ऐसे में उस समय में टैस्ट के रेट कम थे, जिसमें कुछ बढ़ौतरी की गई है। लैब में करीब 24 तरह के टैस्ट लोगों को करवाने की सुविधा मिलेगी, यहां पर आईजीएमसी हैल्थ लैब की तुलना में लोगों को सस्ती दरों पर टैक्स करवाने की सुविधा मिलेगी। निगम ने फीस में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी की है।

बैठक में ये भी लिए गए निर्णय 
नगर निगम की बैठक में 12.30 लाख की लागत से इंद्रनगर कालोनी ढली में दादा-दादी पार्क में बचे हुए कार्य को करवाने के लिए मंजूरी दी गई। इसके साथ ही टूटीकंडी में आईएआरआई से मेहता कालोनी तक रोगी वाहन लायक सड़क बनाने के लिए 15 लाख की राशि मंजूर की गई है। राजधानी के उपनगर में मज्याठ में व्यावसायिक परिसर बनाने के लिए 26 लाख के बजट मंजूर किया गया है। इसमें दुकानों का निर्माण किया जाना है। इसके साथ शहर में निगम की आय को बढ़ाने के लिए पुलिस की सभी गुमटियों और निजी संपत्ति पर विज्ञापन पर टैक्स की लगाने को भी स्वीकृति दी गई। कसुम्पटी में लक्ष्मी नारायण मंदिर के साथ पब्लिक टॉयलेट बनाने को मंजूरी दी गई। सैहब के तहत सफाई कर्मचारियों को आऊटसोर्स के तहत भरने को लेकर चर्चा की गई।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News