बेटी की मौत पर परिजनों का हंगामा, ससुराल पक्ष पर जड़ा हत्या का आरोप
punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 06:16 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की खेल पंचायत निवासी 28 वर्षीय महिला की बीती रात कोई जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतका की पहचान शालू पत्नी तरसेम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ निगलने के बाद महिला को पहले नूरपुर अस्तपाल लाया गया। वहां से उसे टांडा अस्पताल रैफर किया गया लेकिन टांडा पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। वीरवार को महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्तपाल लाया गया। इस दौरान मायका पक्ष ने बेटी के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया तथा शव का पोस्टमार्टम न करवाने पर अड़ गए। इस दौरान पुलिस ने मृतका के मायका पक्ष को जांच का आश्वासन देकर शांत करवाया तथा महिला के शव का पोस्टर्माटम करवाया।
मृतका के पिता बाबू राम निवासी जुगयाल पंजाब ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी शालू देवी को उसके ससुराल वालों ने मार डाला है। बाबू राम ने बताया कि उनकी बेटी की शादी लगभग 11 वर्ष पहले नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की खेल पंचायत के तरसेम से हुई थी। उन्होंने बताया कि तरसेम शालू से पहले भी झगड़ा करता रहता था। मैंने पहले भी इनका फैसला करवाया था। तरसेम ने पिछले मंगलवार को जगह खरीदी थी और मेरी बेटी से पैसे मांग कर था। तरसेम ने उसे मायका पक्ष से पैसे मांग कर लाने को कहा, जिस पर शालू ने कहा कि मेरे माता-पिता गरीब हैं वो पैसे कहां से देंगे। बाबू राम ने आरोप लगाया कि इस बात को लेकर तरसेम ने उनकी बेटी को मार डाला है।
वहीं मृतका के भाई लक्की ने बताया कि कल शाम मुझे बहन के ससुराल से फोन आया कि कि तुम्हारी बहन ने जहर खा लिया है। मैं शाम को अस्पताल आया तो डॉक्टरों ने कहा कि शालू की तबीयत गंभीर है और उसे टांडा मेडिकल कॉलेज लेकर जाना पड़ेगा। जब हम उसे लेकर टांडा अस्पताल जा रहे थे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई व भाभी ने पुलिस से बहन के सुसराल पक्ष को गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर, नूरपुर पुलिस थाने के एसएचओ कल्याण सिंह ने फोन के माध्यम से संपर्क करने पर बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम करवाकर ससुराल पक्ष को सौंप दिया है तथा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। महिलाअपने पीछे 2 बेटे (बड़ा बेटा 10 व छोटा बेटा 5 वर्ष) छोड़ गई है।