धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में इसी माह हो सकते हैं मैच

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 11:54 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इसी माह भारत बनाम श्रीलंका के बीच टी-20 मैचों का आयोजन किया जा सकता है। क्रिकेट स्टेडियम में इन मैचों के आयोजन को लेकर एक-दो दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैचों से पहले टी-20 मैचों को करवाने को लेकर बीसीसीआई द्वारा विचार किया जा रहा है। ऐसी सूचना होने पर एचपीसीए प्रबंधन भी मैचों के आयोजन को लेकर तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है। इससे पहले धर्मशाला में 15 मार्च को टी-20 मैच को लेकर शैडयूल जारी कर दिया गया था। वहीं, यह भी क्यास लगाए जा रहे हैं कि स्टेडियम में बैठकर दर्शक मैच का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे।

कोविड के चलते बिना दर्शकों के भी यह मैच आयोजित हो सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस संबंध में एचपीसीए प्रबंधन को भी बीसीसीआई की तरफ से कोई पत्र नहीं मिला है। हालांकि मैचों के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए प्रबंधन 12 फरवरी को इंद्रूनाग मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना करेगी। उधर, एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में इसी माह मैचों के आयोजन को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी सूचना नहीं आई है। एक-दो दिनों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्रिकेट स्टेडियम में मैच होने हैं। हालांकि बीसीसीआई द्वारा 15 मार्च को मैच भारत बनाम श्रीलंका का निर्धारित किया है। मैच के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News