सैक्स रैकेट का मुख्य सरगना 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 09:42 PM (IST)

भुंतर (ब्यूरो): भुंतर पुलिस ने सैक्स रैकेट मामले के मुख्य सरगना को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी प्रकाश को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि भुंतर में सैक्स रैकेट के मुख्य सरगना को कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस रिमांड में आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ की जाएगी और जिस्मफरोशी के धंधे में और कौन-कौन लोग जुड़े हैं इसका खुलासा होगा।
एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ युवतियों ने गवाही दी है तथा अब पुलिस कोर्ट में चालान पेश करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे जिला में इस तरह के अपराध को रोकने के लिए लोगों को पुलिस से सूचना शेयर करनी चाहिए ताकि इस तरह के सैक्स रैकेट से जुड़े लोगों पर कार्रवाई हो सके और समाज से इस तरह का अपराध खत्म हो सके।