मजदूरों के हकों पर कुंडली न मारें उद्योगपति

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 05:01 PM (IST)

मानपुरा (बस्सी): बुधवार को हिंद मजदूर सभा की बैठक झाड़माजरी में हिंद मजदूर सभा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार कप्पा व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लॉकडाऊन के दौरान कामगारों के वेतन पर कुंडली मारकर बैठे उद्योगपतियों को चेताया कि कामगारों की समस्याओं का समाधान करें व उनक ा वेतन उन्हें दें, नहीं तो सभा को मजबूरन उनके खिलाफ आंदोलन की तैयारी करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों ने आॢथक मंदी व लॉकडाऊन का रोना रोकर सरकार से अनेक सुविधाएं ले लीं, लेकिन जब कामगारों के वेतन देने की बात आई तो उलटा छंटनी शुरू कर दी। हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ तौर पर कहा था कि लॉकडाऊन के दौरान कामगारों की पूरी सैलरी दी जाए परन्तु उद्योगपति कामगारों का वेतन तक नहीं दे रहे हैं। श्रम विभाग भी वेतन की जगह कामगारों को तारीख ही दे पा रहा है।

उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही
कामगार नेताओं का कहना है कि बीबीएन के उद्योगों में कामगारों के साथ अच्छा नहीं हो रहा है। ठेकेदार कामगारों के हकों पर डाका डाल रहे हैं। कामगार ईएसआई व पीएफ समेत सभी सुविधाओं से वंचित हैं व उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि इसकी प्रतिलिपि सरकार को भी भेज दी गई है। अगर उद्योगपतियों व श्रम विभाग ने जल्द अपना रवैया नहीं बदला तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री नरेश मेहता, विक्रम ठाकुर, रमन कुमार, मनजीत ठाकुर, राजेश ठाकुर, सोहन लाल चमकीला, राकेश, गुरदीप, श्याम लाल, अनिल कुमार, नीरज व महेश्वर समेत अनेक लोग उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News