मनोज बने प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 12:02 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कुल्लू के द्विवार्षिक चुनाव राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा में सम्पन्न हुए। इस चुनाव को निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए राज्य कार्यकारिणी की तरफ से कमल किशोर शर्मा चुनाव अधिकारी के रूप में व दर्शन राणा पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विनोद डोगरा, जिला प्रधान न्यू पैंशन स्कीम विशेष रूप से शामिल हुए। जिला कार्यकारिणी ने सर्वप्रथम बाहर से आए अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत व अभिनंदन किया।

जिला कार्यकारिणी के चुनाव की इस बेला पर प्रेम सिंह ठाकुर, हीरा लाल ठाकुर, वेद राम, राकेश शर्मा, कुंदन शर्मा, वीरेंद्र शर्मा व विनोद डोगरा ने अपने विचार रखे। उसके पश्चात वित्त सचिव वीरेंद्र कतना ने वित्तीय आय-व्यय का ब्यौरा रखा। उसके पश्चात चुनावी प्रक्रिया को कमल किशोर शर्मा ने सम्पन्न करवाया। जिसमें मनोज कुमार प्रवक्ता वाणिज्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर को दूसरी बार जिला प्रधान चुना गया। 

कुंदन शर्मा प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी को महासचिव व वीरेंद्र शर्मा प्रवक्ता रसायन विज्ञान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुट्टी को वित्त सचिव सर्वसम्मति से चुना गया। शेष कार्यकारिणी के गठन करने का अधिकार सामान्य सभा ने प्रधान, महासचिव व वित्त सचिव को दिया। जिला कार्यकारिणी ने हिमाचल सरकार व शिक्षा विभाग से संघ की निम्न मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।

इन मांगों को लेकर करेंगे काम 

 इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान मनोज कहा कि 26-04-2010 के बाद पदोन्नत हुए प्रवक्ताओं से पदोन्नति पर विभाग जो विकल्प ले रहा है, उस विकल्प की शर्त को खत्म करके सभी पदोन्नत होने वाले प्रवक्ताओं को मुख्याध्यापक बनने का अवसर दिया जाए। हाल ही में सरकार ने इनका पदनाम स्कूल प्रवक्ता न्यू कर दिया है, इस पदनाम से न्यू शब्द हटाकर सभी स्कूल प्रवक्ताओं का एक जैसा पदनाम व एक जैसी सेवा शर्तें रखी जाएं। न्यू पैंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पैंशन व्यवस्था को लागू किया जाए। वर्तमान मे सरकार ने बहुत सारे गैर शैक्षणिक कार्य पाठशालाओं को सौंप रखे हैं। पाठशाला में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों के कारण पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। 

पुरानी पैंशन बहाली को बंजार में पी.टी.एफ. कार्यकारिणी आज देगी धरना

बंजार (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड बंजार जिला एवं प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आदेशानुसार पुरानी पैंशन बहाली को लेकर बंजार में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन करने जा रहा है। जानकारी देते हुए पी.टी.एफ. बंजार महासचिव लाल सिंह ने बताया कि मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन की शुरूआत ब्लॉक स्तर से की जा रही है उसके पश्चात क्रमबद्ध जिला स्तर व राज्य स्तर भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धरना-प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य पुरानी पैंशन बहाली, पैट अध्यापकों का नियमितीकरण करवाना व अन्य कुछ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आम सभा को अध्यक्ष जीवन संधू व जिला महासचिव ूिहारी लाल परमार को संबोधित करेेंगे, वहीं उन्होंने बताया कि उपमंडलाध्किारी के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश व राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News