कांग्रेस का घोषणा पत्र कल आएगा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 08:13 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं, जहां भाजपा ने चंद रोज पहले अपना घोषणा पत्र शिमला में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लांच किया, वहीं कांग्रेस पार्टी भी कल अपना घोषणा पत्र लांच करेगी। इसको लेकर आधिकारिक घोषणा  कांग्रेस पार्टी ने कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इसकी घोषणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर करने वाले हैं। 

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को पछाडऩे के लिए अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार से लेकर विकास को अपना मुद्दा बनाया है। वहीं गुडिय़ा रेप कांड के बाद बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का ऐलान किया है, साथ ही होशियार सिंह के नाम से भी न्याय दिलाने की पहल करने की बात कही है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में हर वर्ग को साधने का प्रयाय किया है। इसमें ग्रेड तीन और चार में भर्तियों के दौरान पर्सनल इंटरव्यू नहीं लेने का भी फरमान जारी किया है। वहीं लोगों को नशे से बुरी आदतों से छुड़ाने के लिए भी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की बात सामने रखी गई है।  वेतनमान के लिए 4-9-14 के स्केल का अनुपालन किया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News