Mandi: युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 03:09 PM (IST)
लडभड़ोल, (भारद्वाज): लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत के गांव ऊटपुर में एक 25 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार जब युवक की माता अपने बेटे के कमरे में गई तो उस दौरान उसने अपने बेटे को फंदे से लटका हुआ पाया।
इसके उपरांत शोर मचाने पर ग्राम वासियों की मदद से युवक को कमरे से उठाकर निजी गाड़ी के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा मामले की जानकारी लडभड़ोल पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी लडभड़ोल प्रभारी रमेश कुमार और पुलिस दल ने युवक का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। लडभड़ोल पुलिस ने मृतक युवक की माता के बयान भी कलमबद्ध कर दर्ज किए हैं और शव पोस्टमार्टम के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल भेज दिया है।