Mandi: मटर 150 तो फूलगोभी बिक रही 120 रुपए किलो, किसान हुए मालामाल

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 04:58 PM (IST)

बालीचौकी, (फरेंद्र) : मंडी जिले के सराज, नाचन और करसोग का बेमौसमी मीठा मटर अब केवल खेतों तक सीमित नहीं, बल्कि बाहरी राज्यों की मंडियों व बड़े शहरों के होटलों में अपनी खास पहचान बना रहा है, जिसका सीधा फायदा घाटी के किसानों को मिल रहा है। फसल के अच्छे दाम मिलने से किसान अपनी आर्थिकी को मजबूत कर अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। इस सीजन में सराज, नाचन और करसोग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 25 से 30,000 हैक्टेयर भूमि में मटर की शानदार पैदावार हुई है, जिसके चलते बाहरी और स्थानीय क्षेत्रों के व्यापारी घर-द्वार पहुंच कर किसानों के मटर को अच्छी कीमत पर खरीद रहे हैं।

इन दिनों स्थानीय सब्जी मंडी टकोली और भुंतर में सब्जी मंडी में हरा मटर 100 से 150 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। बाहरी राज्यों के व्यापारियों में भी मटर को खरीदने की होड़ मची हुई है। इसके अलावा फूलगोभी ने भी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। दोनों मंडियों में फूलगोभी 100 से 120 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। इसके साथ ही अनार और जापानी का दाम भी 50 रुपए से 130 रुपए प्रति किलो तक रह रहा है। टकोली सब्जी मंडी के आढ़ती काकू ने बताया है कि किसानों को उनकी मेहनत का फल मिल रहा है। 

एक सीजन में 2 से 3 लाख तक का मुनाफा

एक सीजन में घाटी के किसान अपनी फसल को अच्छी कीमत पर बेचकर 2 से 3 लाख रुपए तक का मुनाफा कमा रहे हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों के अधिकतर किसानों में 20 से 30 किलो तक का मटर बीज खेतों में लगाया हुआ है, जिसकी बुवाई जुलाई में की गई है। हालांकि अब मटर का सीजन पीक की तरफ है। किसान हेमराज, पवन, दीपक और विशाल ने बताया कि अभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों का मटर ही मंडियों में दस्तक दे रहा है, जबकि निचले क्षेत्रों में अभी मटर की बुवाई का कार्य शुरू हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News